ना CM ना PM, शपथ ग्रहण में ‘बेबी मफलरमैन’ होगा AAP का खास मेहमान

Share this News

दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद अरविंद केजरीवाल तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हैं. रविवार को दिल्ली के ऐतिहासिक मैदान में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस खास मौके के लिए आम आदमी पार्टी ने एक खास मेहमान को न्योता दिया है, जो ऐतिहासिक पल का गवाह बनेगा. आम आदमी पार्टी की जीत के बाद चर्चा में आया ‘बेबी मफलरमैन’ शपथ ग्रहण समारोह में मेहमान होगा.

आम आदमी पार्टी ने ट्विटर पर इस बात का ऐलान भी किया. पार्टी के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘अनाउंसमेंट: बेबी मफलरमैन को अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्योता दिया गया है. तैयार हो जाओ जूनियर

गौरतलब है कि जिस दिन दिल्ली चुनाव के नतीजे आ रहे थे, तब इस छोटे बच्चे की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं. जूनियर केजरीवाल के नाम से मशहूर हुआ ये बच्चा बिल्कुल अरविंद केजरीवाल का लुक बनाए हुए था, जिसमें एक सादा स्वेटर, मफलर और एक चश्मा लगाए हुए था.

https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1227852934664163329?s=20

बता दें कि ये ‘जूनियर केजरीवाल’ अव्यान तोमर है. दिल्ली के मयूर विहार में रहने वाले राहुल तोमर के बेटे अव्यान तोमर की उम्र एक साल है. चुनावी जीत के दिन अव्यान ने अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी.

https://youtu.be/IqHCHT5UXms

@vicharodaya

Advertisement
क्यों इतनी तेजी से फैल रहा आई फ्लू,काला चश्मा पहनने से मिलेगा लाभ कैसै बना बजरंग दल,जाने क्या है इसका इतिहास जानिए पहलवानों के आरोप और विवादों में घिरे ब्रजभूषण शरणसिंह कौन है?. Most Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक कुत्ते जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है