राजभवन 6 से 8 नवम्बर तक आमजन के लिए खुला रहेगा.. : Vicharodaya
Share This News

भोपाल, राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल के निर्देश पर राजभवन 6 नवम्बर से 8 नवम्बर तक आमजनों

के भ्रमण के लिए शाम 4बजे से रात्रि 9 बजे तक खुला रहेगा। राज्यपाल श्रीमती पटेल 8 नवम्बर 2018 को पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक आमजन से दीपावली की बँधाइयाँ का आदान-प्रदान करेगी।

दीपावली के इस अवसर पर राजभवन में पर्यटन स्थल के फोटोग्राफ की प्रदर्शनी तथा आकर्षक रोशनी की जाएगी।

@sandeep

Advertisement

Share This News

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com