राजनीति के मैदान में उतरे गौतम गंभीर : Vicharodaya
Share This News

भाजपा में शामिल हुए गौतम गंभीर, कहा- अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा

नई दिल्ली.पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए। वित्त मंत्री अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद के मौजूदगी में गंभीर ने पार्टी की सदस्यता ली।

जेटली ने कहा, ”हमारी पुरानी नीति रही है कि जो लोग जनता का ध्यान खींचते हैं, उन्हें अपने साथ जोड़ा जाए। गौतम गंभीर क्रिकेट जगत के जाने पहचाने नाम हैं। वे दिल्ली में पले-बढ़े। सालों तक दिल्ली और देश के लिए योगदान दिया। एक क्रिकेटर (नवजोत सिंह सिद्धू) पाकिस्तान से सहानुभूति रखने लगे। मुझे लगता है कम से कम गंभीर ऐसा नहीं करेंगे।”

कहां से चुनाव लड़ूंगा, यह पार्टी तय करेगी: गंभीर

गंभीर ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री से प्रभावित होकर भाजपा में आया हूं। जिस तरह मैंने क्रिकेट में देश का नाम रोशन किया, उसी तरह भाजपा में भी अपना योगदान दूंगा। यह देश के लिए कुछ करने का बड़ा मंच है।” वे कहां से चुनाव लड़ेंगे, इस सवाल पर गंभीर ने कहा कि इसका फैसला पार्टी नेतृत्व करेगा। हालांकि, उनके नई दिल्ली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है।

YouTube player

@vicharodaya

Advertisement

Share This News

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com