मुंबई: मुंबई में सीएसटी स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज गिरने से मलबे में दबकर 2 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 34 लोगों के घायल होने की खबर है। यह फुटओवर ब्रिज सीएसटी स्टेशन से टाइम्स ऑफ इंडिया की बिल्डिंग को जोड़ता है जिसे बीटी लेन कहते हैं। इस फुट ओवर ब्रिज पर काफी भीड़ रहती है। शाम होने की वजह से इस फुट ओवर ब्रिज पर भीड़ ज्यादा थी। अचानक यह पुल भरभरा कर नीचे गिर पड़ा। यह फुट ओवरब्रिज करीब 40 साल पुराना था।

मलबे से कुछ लोगों को निकालकर अस्पताल ले जाया गया है। घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम जारी है। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त इस पुल के नीचे से भी कई गाड़ियां गुजर रही थी और लोग पैदल जा रहे थे। यह फुटओवर ब्रिज सीएसटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक को टाइम्स ऑफ इंडिया की बिल्डिंग के सामने से जोड़ता है।

घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव के काम में लगी हुई है।

@vicharodaya

होली से पहले सर्फ एक्सल की हुई सफाई

YouTube player
Advertisement

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com