शनिवार को हुआ महिला विश्वकप का आगाज
महिला हॉकी विश्वकप 2018 की शुरुआत पिछले शनिवार को लंदन में हो चुकी है जिसमे हमारी भारतीय टीम भी हिस्सा ले रही है।
उनका पहला मैच शनिवार को हॉकी वर्ल्ड कप की चैंपियन रही इंग्लैंड टीम से हुआ हालांकि भारतीय टीम 10वे नम्बर की टीम है और इंग्लैंड पहले नम्बर की
पर हमारी भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसके घर मे 1-1 से ड्रा पर रोका भारत की और से नेहा गोयल ने 25वे मिनिट में फिल्ड गोल किया
इंग्लैंड की ओर से 54 वे मिनट में लिली ओबेसली ने पेनाल्टी कार्नर से गोल किया और आखरी तक यही स्कोर कायम रहा भारतीय टीम अच्छा परफॉर्म कर रही हैं उम्मीद है उसका यह खेल आगे भी जारी रहेगा….
रिपोर्ट :- ऐश्वर्या मेहरा
Advertisement