भारत का पाकिस्तान को एक और झटका, क्रॉस एलओसी बस सेवा बंद
पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान पर आर्थिक और कूटनीतिक शिकंजा कसते हुए भारत सरकार ने लाइन ऑफ कंट्रोल के रास्ते श्रीनगर से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद जाने वाली बस सेवा को रद्द कर दिया है।
इस बस सेवा की शुरुआत अप्रैल 2005 में की गई थी। पुंछ के जिला विकास आयुक्त अधिकारी राहुल यादव के मुताबिक कानून व्यवस्था के मद्देनजर क्रॉस एलओसी बस सेवा स्थगित कर दी गयी है। इसके अलावा पुंछ-रावलकोट बस सेवा को भी निलंबित कर दिया गया है।
एलओसी के आर-पार कारोबार के मुद्दे पर राहुल यादव ने कहा कि हालात की समीक्षा करने के बाद दोनों तरफ से कारोबार पर फैसला लिया जाएगा।

इससे पहले पाकिस्तान से आयातित होने वाले सभी सामानों पर सीमाशुल्क बढ़ाकर 200 प्रतिशत कर दिया है। सरकार इससे पहले पाकिस्तान को दिये गये ‘सबसे तरजीही देश’ का दर्जा वापस ले चुकी है।
@vicharodaya