कॉमेडियमन Kapil Sharma पापा बन गए हैं। कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ ने बेटी को जन्म दिया है। कपिल ने खुद इस खुशखबरी को ट्वीट कर अपने फैन्स के साथ शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘बेटी हुई है, आपके आशीर्वाद की जरूरत है, आप कभी को प्यार, जय माता दी।’ खबर सुनते ही उनके फैन्स ने बधाइयां देना शुरु कर दिया। The Kapil Sharma Show के होस्ट कपिल शर्मा ने अपने दोस्त गिन्नी चतरथ से पिछले साल दिसंबर में शादी की थी। इस साल जुलाई में गिन्नी की प्रेगनेंसी की खबरें सामने आई थी और फिर बाद में कपिल ने इसकी पुष्टि की थी।
उनके फैन्स के अलावा सेलेब्स ने भी उन्हें विश करना शुरू कर दिया। सबसे पहले गुरु रंधावा और भुवन बम ने बधाई दी। गुरु रंधावा ने ट्वीट किया, ‘बधाई हो पाजी, अब मैं ऑफिशियरल चाचा बन गया हूं।’ यूट्यूबर और कॉमेडियन भुवन बम ने भी खुशखबरी पता होते ही विश किया और लिखा, ‘भैया, बधाई हो।’
एक्टर सुनील शेट्टी और बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने भी ट्वीट कर बधाई दी। दीया मिर्जा ने भी बधाई देते हुए लिखा कि बेटी को खूब सारा प्यार।
Kapil Sharma✔@KapilSharmaK9
Thank u #ITA #ITA2019 #gratitude
https://twitter.com/sonytv/status/1203716863013736448 …
Sony TV✔@SonyTV
He brings smiles to faces of hundreds and the #ITAAwards2019 felicitates him with the title of The ITA Laurel for Comic Genius. Way to go @KapilSharmaK9
Well deserved… congratulations @KapilSharmaK9 .
Awwww congratulations to both you Kapil.. lotsa love to the little one.. God bless https://twitter.com/kapilsharmak9/status/1204157224311898112 …
Kapil Sharma✔@KapilSharmaK9
Blessed to have a baby girl
need ur blessings
love u all
jai mata di
कपिल और गिन्नी कॉलेज में मिले थे और उसके बाद कपिल ने उन्हें अपनी मां से परिचय कराया था। दोनों के सोशल स्टेटस में बहुत अंतर था तो चीजें आगे नहीं बढ़ पाई। बाद में वह लाफ्टर चैलेंज के लिए मुंबई आ गए और कभी-कभार ही मिलते थे। कपिल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, ‘हमने कोई डेटिंग जैसी चीजें नहीं की क्योंकि दोनों का परिवार परंपरावादी थी। लेकिन जब मैं बुरे दौर में था तो उसने मेरी बहुत मदद की। तब मुझे लगा कि अगर वह मेरे बुरे समय में मेरे साथ है तो यही है जो मेरी जिंदगी का हिस्सा बन सकती है।’ कपिल ने गिन्नी के लिए अपना प्यार मार्च 2017 में अनाउंस किया था।