- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर शाम को आतंकियों के अवंतीपोरा इलाके में होने के इनपुट्स मिले थे
- तीन में स्थानीय हार्डकोर आतंकवादी भी शामिल, सुरक्षाबलों को आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार मिले


जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर शाम को आतंकियों के अवंतीपोरा इलाके में होने के इनपुट्स मिले थेतीन में स्थानीय हार्डकोर आतंकवादी भी शामिल, सुरक्षाबलों को आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार मिले
श्रीनगर. सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के गोरीपारा इलाके में शनिवार सुबह तीन आतंकवादियों को गिराया। इनमें एक स्थानीय हार्डकोर आतंकी भी शामिल है। इस तरह, जवानों की अप्रैल महीने में दशहतगर्तों के साथ यह छठी मुठभेड़ थी। अब तक 20 आतंकी मारे जा चुके हैं। सुरक्षाबलों को जंगल में आतंकियों के छिपने के ठिकाने का भी पता लगा। दहशतगर्दों ने जमीन के नीचे 10X10 का एक कमरा बनाया था।
पुलिस ने बताया कि गोरीपारा में आतंकवादियों के छिपने होने की खबर मिली थी। सुरक्षाबलों देर रात ही पूरे इलाके को घेर लिया। इनसे समर्पण करने के लिए कहा गया, लेकिन आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए। इनके पास से भारी मात्रा में गोला बारूद मिला।https://www.youtube.com/channel/UCtR9ml1AXlXIG8WiuxhzTOQ
Advertisement