भारत प्रशासित कश्मीर के पुलवामा ज़िले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए चरमपंथी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) करेगी.

गुरुवार को हुए इस हमले के बाद केंद्र सरकार ने जांच की जिम्मेदारी एनआईए को सौंपी थी. इस टीम में फ़ॉरेंसिक एक्सपर्ट्स और आईजी रैंक के एक अधिकारी के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार के निर्देश के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक टीम शुक्रवार सुबह दिल्ली से श्रीनगर के लिए रवाना होगी.

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि उन्होंने पुलवामा हमले के बारे में गृह मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से बात की है.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि जो भी संभव होगा, वो कार्रवाई की जाएगी.

हम अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह समझते हैं और देश की जनता को यह भरोसा देते हैं कि इस घटना जो भी कार्रवाई करना आवश्यक है , उसे करने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

@rajnath

@vicharodaya

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com