जनसंपर्क आयुक्त पी नरहरि बने माखनलाल विश्वविद्यालय के कुलपति : Vicharodaya
Share This News

इससे पहले विश्वविद्यालय के कुलपति जगदीश उपासने ने इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे की खबर लंबे समय से चल रही थी

मध्य प्रदेश के जनसंपर्क भोपाल स्थित माखनलाल विश्वविद्यालय के नए कुलपति बनाए गए हैं. उन्हें कुलपति पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.

यह पद जगदीश उपासने के इस्तीफे के बाद खाली हो गई थी.इससे पहले विश्वविद्यालय के कुलपति जगदीश उपासने ने इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे की खबर लंबे समय से चल रही थी. हालांकि उनके इस्तीफे को नामंजूर कर दिया गया था लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी पुष्टि कर दी थी.दरअसल, मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा थी कि नई सरकार आने के बाद प्रमुख शिक्षण संस्थानों के अहम पदों पर बैठे लोग इस्तीफा दे सकते हैं. इसी क्रम में माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलपति का इस्तीफा दिया था.1 मार्च 1975 को जन्में पी नरहरि 2001 बैच के आईएएस अफसर हैं. वे वर्तमान में जनसंपर्क सचिव और आयुक्त माध्यम है. पी नरहरि तेलंगाना के करीम नगर ज़िले के बसंतनगर गांव के रहने वाले हैं. वे जबलपुर-ग्वालियर और इंदौर के कलेक्टर रह चुके हैं.
@sandeep

Advertisement

Share This News

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com