अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर देश के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन हो रहे है भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देहरादून में योग अभ्यास करेंगे, योगगुरू बाबा रामदेव के नेतृत्व में कोटा में एक साथ 2लाख से ज्यादा लोग एक साथ योग कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे
भोपाल के टी.टी नगर स्टेडियम में हुआ योगा..
भोपाल के टी टी नगर स्तिथ स्टेडियम में विस्व योगा दिवस मनाया गया जिसमें 150 लोगो ने एक साथ योग किया।जिसमें योग का परीक्षण योगा टीचर अमित गौतम जी ने किया जिसमें योगा के साथ साथ योगा का जीवन मे महत्व बताते हुए मंत्रो का उच्चारण भी करवाया
[wpvideo DxXuT3Sv data-temp-aztec-id=”1dc4d094-82a1-4359-9e86-3993e022802c”]
क्यो मनाया जाता है 21 जून को योग दिवस
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है। पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया, जिसकी पहल भारत के प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी ने 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभामें अपने भाषण से की थी जिसमें उन्होंने कहा:
“योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है; मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है; विचार, संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है। यह व्यायाम के बारे में नहीं है, लेकिन अपने भीतर एकता की भावना, दुनिया और प्रकृति की खोज के विषय में है। हमारी बदलती जीवन- शैली में यह चेतना बनकर, हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद कर सकता है। तो आयें एक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को गोद लेने की दिशा में काम करते हैं।”