कांग्रेस की चौथी सूची जारी,मेरठ-नोएडा सीट के प्रत्याशी तय

Share this News

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है. इस सूची में चार राज्यों की 27 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. इनमें सात सीटें उत्तर प्रदेश की हैं. शशि थरूर को एक बार फिर तिरुवनंतपुरम से उम्मीदवार बनाया गया है.

चौथी लिस्ट में पश्चिम उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण सीटों पर भी कांग्रेस ने नाम तय कर दिए हैं, जहां पहले चरम के तहत 11 अप्रैल को मतदान होना है. गौतमबुद्धनगर सीट से डॉ. अरविंद सिंह चौहान, मेरठ से डॉ. ओम प्रकाश शर्मा, बिजनौर से इंदिरा भाटी को टिकट दिया है. जबकि अलीगढ़ से चौधरी बिरेंद्र सिंह, घोसी सीट से बालकृष्ण चौहान और हमीरपुर से प्रीतम लोधी को प्रत्याशी बनाया गया है.

केरल के 12 प्रत्याशी

इस सूची में केरल के 12 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर का नाम भी शामिल है. उन्हें एक बार फिर तिरुवनंतपुरम से प्रत्याशी बनाया गया है. जबकि पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेता पीसी चाको को थिरुसर से उम्मीदवार नहीं बनाया गया है. चाको ने इस सीट से 2009 में चुनाव जीता था. फिलहाल, यहां से टीएन प्रतापन को टिकट दिया गया है. दूसरी तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री केवी थॉमस को एर्नाकुलम से टिकट नहीं मिला है. वो यहां 2014 में जीते थे.

Congress

@INCIndia

The Congress Central Election Committee announces the third list of candidates for the ensuing elections to the Lok Sabha.

चौथी सूची में ये नाम

अरुणाचल पश्चिम (अरुणाचल प्रदेश)- नबाम तुकी

अरुणाचल पूर्व (अरुणाचल प्रदेश)- जेम्स वांगलेट

सुरगुआ (छत्तीसगढ़)- खेलसाई सिंह

रायगढ़ (छत्तीसगढ़)- लालजीत सिंह

जांगीर (छत्तीसगढ़)- रवि भारद्वाज

बस्तर (छत्तीसगढ़)- दीपक बैज

कांकेर (छत्तीसगढ़)- बिरेश ठाकुर

कसारागोड़ (केरल)- राजमोहन उन्नीथन

कन्नूर (केरल)- के. सुधारकरण

कोझिकोड़ (केरल) – एमके राघवन

पलक्कड़ (केरल)- वीके श्रीकांतन

अलाथूर (केरल)- रेम्या हरिदास

थ्रिसूर (केरल)- टीएन प्रतापन

चलाकुड़ी (केरल)- बेनी बहानन

एर्नाकुलम (केरल)- हिबि एडन

इडुक्की (केरल)- डीन कुरियाकोस

मवेलीकर्रा (केरल)- कोडिकुनील सुरेश

पथानमथिता- एंटो एंटोनी

त्रिवनंतपुरम- शशि थरूर

कैराना (यूपी) – हरेंद्र मलिक

बिजनौर (यूपी)- इंदिरा भाटी

मेरठ (यूपी)- ओम प्रकाश शर्मा

गौतमबुद्धनगर (यूपी)- अरविंद सिंह चौहान

अलीगढ़ (यूपी)- ब्रिजेंद्र सिंह

हमीरपुर (यूपी)- प्रीतम लोढ़ी

घोसी (यूपी)- बालकृष्ण चौहान

अंडमान निकोबार- कुलदीप राय शर्मा

@vicharodaya

Voter ID कॉर्ड के लिए अब नही भटकना होगा.

https://youtu.be/MCB_qjIFPnA

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्यों इतनी तेजी से फैल रहा आई फ्लू,काला चश्मा पहनने से मिलेगा लाभ कैसै बना बजरंग दल,जाने क्या है इसका इतिहास जानिए पहलवानों के आरोप और विवादों में घिरे ब्रजभूषण शरणसिंह कौन है?. Most Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक कुत्ते जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है