पुरस्कार ग्रहण करते समय छलक पड़े पति बोनी कपूर
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में रविवार को आयोजित 19वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड मैं दिवगंत अभिनेत्री श्रीदेवी को फिल्म मॉम के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया श्रीदेवी की ओर से यह पुरस्कार लेते वक्त उनके पति बोनी कपूर की आंखें छलक पड़ी समारोह में हिंदी मीडियम के लिए इरफान खान को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला इस साल बेस्ट फिल्म का अवार्ड विद्या बालन की फिल्म तुम्हारी सुलु को दिया गया इसके साथ ही अनुपम खेर को भारतीय सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान के लिए स्पेशल अवार्ड दिया गया 2008 के बाद यह दूसरा मौका था जब आईफा अवार्ड बैंकॉक में किया गया
श्रीदेवी को मिला अवॉर्ड लेने के लिए उनके पति बोनी कपूर स्टेज पर पहुंचे इस दौरान दिवगंत पत्नी को याद कर के उनके आंसू छलक पड़े बेटे अर्जुन कपूर ने उन्हे सहारा दिया बोनी कपूर को भावुक होते देख अनिल कपूर और अर्जुन कपूर भी स्टेज पर आ गए इस दौरान उन्होंने कहा मैं उनकी कमी जीवन के हर पल में महसूस करता रहूंगा इसी साल फरवरी में श्रीदेवी की दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी
तुम्हारी सुलु को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला रणबीर कपूर से या अवॉर्ड लेने स्टेज पर प्रोड्यूसर भूषण कुमार अतुल कासबेकर तनुज गर्ग और डायरेक्टर सुरेश त्रिवेणी पहुंचे न्यूटन के लिए बेस्ट स्टोरी का अवार्ड अमित भी मसूरकर ने लिया उन्हें या अवार्ड दिया मिर्जा और कलर्स के सीईओ राज नायक ने दिया भारतीय सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान के लिए अनुपम खेर को स्पेशल अवार्ड अनिल कपूर के हाथों मिला नवाजुद्दीन को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला
इन्हें मिला अवार्ड
बेस्ट फिल्म-( तुम्हारी सुलु) विद्या बालन
बेस्ट एक्ट्रेस – श्रीदेवी (मॉम)
बेस्ट एक्टर- इरफान खान (हिंदी मीडियम)
बेस्ट डायरेक्टर- साकेत चौधरी (हिंदी मीडियम)
बेस्ट सपोर्टिंग रोल फीमेल- मेहर विज (सीक्रेट सुपरस्टार)
बेस्ट सपोर्टिंग रोल मेल -नवाजुद्दीन (मॉम)
बेस्ट स्टोरी-अमित बी मसूरकर (न्यूटन)
बेस्ट डायलॉग -हितेश कैवल्य (शुभ मंगल सावधान)
बेस्ट कोरियोग्राफी-विजय गांगुली और रोशन (गलती से मिस्टेक जग्गा जासूस)
बेस्ट एडिटिंग-श्वेता वेंकट मैथ्यू (न्यूटन)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल -मेघना मिश्रा (में कोन हूं सीक्रेट सुपरस्टार)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल -अर्जित सिंह (हवाएं जब हेरी मेट सेजल)
बेस्ट स्टाइल आइकन ऑफ द ईयर-कृति सेनन
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर -कोंकणा सेन शर्मा (अ डेथ इन द गूंज)
आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट -अनुपम खेर