अमिताभ बच्चन ने इससे पहले बैसाखी की बधाई देने के लिए अपनी फिल्म ‘सुहाग’ की तस्वीर शेयर की थी। (फोटो और वीडियो साभारः अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया अकाउंट से)

देश में जारी लॉकडाउन के बीच शनिवार से मुस्लिम धर्मावलंबियों का पवित्र रमजान का महीना शुरू होने रहा है। इस मौके पर महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ‘रमजान’ की बधाई दी। अपनी पोस्ट में उन्होंने शांति और प्यार की दुआ मांगी।

मुबारकबाद देने के लिए अमिताभ ने दो तस्वीरें शेयर की, जिनमें से एक पर ‘रमजान करीम’ लिखा है, वहीं दूसरी तस्वीर उनकी खुद की है, जिसमें वे सिर पर टोपी लगाए नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘रमजान मुबारक, इस शुभ अवसर पर शांति और प्यार की कामना।’ वहीं ट्विटर पर उन्होंने लिखा, ‘रमजान मुबारक… शांति और प्यार की कामना करता हूं, और सुरक्षित रहें।’

https://www.instagram.com/p/B_W2hu-paNa/?igshid=17g8ui6bls0e1

Advertisement

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com