इस कीमत पर मुंबई में मिलजाएँगे फ्लैट
अनुष्का शर्मा की शादी को सालभर पूरा होने में कुछ ही दिन हैं। इसके अलावा भी उनको खुशी देने वाली कई बातें हैं जैसे हाल ही में मैडम तुसाद म्यूजियम उनका वैक्स स्टेच्यू लगा है, जो इंटरेक्टिव भी है। बता दें कि अनुष्का के प्रोडक्शन तले बनीं फ़िल्म ‘परी’ नुकसान का सौदा नहीं थी और यश राज बैनर्स की फ़िल्म ‘सुई धागा’ ने तो अच्छा ख़ासा कलेक्शन किया। अनुष्का जल्द ही बॉलीवुड के किंग ख़ान शाह रुख़ ख़ान के साथ फ़िल्म ‘ज़ीरो’ में नज़र आने वाली हैं।
अब ऐसे में ख़ुद को गिफ्ट देना तो बनता ही है। ये गिफ्ट बेहद ख़ूबसूरत है और काफी महंगा भी। ये गिफ़्ट है पूरे चार करोड़ का! बता दें कि अनुष्का ने हाल ही में ख़ुद के लिए चार करोड़ की गाड़ी ली है। ये एसयूवी है Range Rover Autobiography। अपनी शादी की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करके ये ख़ुशख़बरी सभी के साथ साझा की थी। देखा जाए तो इन कपल के बाद सभी स्टार्स इसी तरह सोशल मीडिया पर ही अपनी शादी का ख़ुलासा करने लगे हैं। लेटेस्ट उदाहरण हैं रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जो 14-15 नवम्बर को ही शादी के बंधन में बंधे हैं।
@उन्नति