लगता है अक्षय कुमार की किस्मत इनदिनों उनपर कुछ ज्यादा ही मेहरबान हो रही है…एक के बाद एक वो बड़ी बड़ी फिल्में फिल्में साइन कर रहे हैं…वहीं अब लीजिए अक्षय कुमार ने अजय देवगन को भी झटका दे दिया है
लगता है कि बॉलीवुड में इन दिनों बड़ी फिल्में बनाने पर होढ़ सी लगी हुई है । फिल्ममेकर्स अब कोशिश कर रहे हैं कि जितना हो सके उतने बिग बजट की फिल्म को बनाया जाए। वहीं अक्षय कुमार और अजय देवगन बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स हैं। इन दोनों ने साथ में काम किया है। अब इसी के चलते अक्षय कुमार ने अजय देवगन से उनकी एक फिल्म छीन ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्ममेकर शंकर 2.0 के बाद एक और फिल्म पर काम करने जा रह हैं। बताया गया है कि इस फिल्म के लिए शंकर ने पहले अजय देवगन को अप्रोच किया था। लेकिन जैसे ही उन्होंने अक्षय के साथ 2.0 में काम किया। शंकर पर खिलाडी़ का जादू चल गया। इसीलिए शंकर ने अजय की जगह खिलाड़ी को ले लिया। शंकर जल्द ही इंडियन 2 बनाने जा रहे हैं।